विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत में रह रहे भारतवंशियों को आश्वस्त किया है कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर कम हो रही है और सरकार ने इस महामारी को काबू करने में सभी संभव प्रयास किए। बुधवार को खाड़ी देश की पहली यात्रा में कुवैत पहुंचने पर द्विपक्षीय बैठकों के बाद श्री जयशंकर ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत में नए कोविड संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है और यह संख्या मई की शुरूआत से भी नीचे आ गई है। उन्होंने कहा कि संक्रमण पर नियंत्रण सरकार के कठिन और अथक प्रयासों से संभव हुआ है।
डॉ जयशंकर ने बताया कि ऑक्सीजन उत्पादन स्थलों से लेकर प्रमुख शहरों तक सैंकड़ों ऑक्सीजन रेलगाडियां चलाई गईं। विदेशों से ऑक्सीजन सिलेंडर लाने और देश में विभिन्न स्थानों तक पहुंचाने में भारतीय वायुसेना के विमानों सहित सभी विमानों की सेवा ली गई। सरकार ने कोविड उपचार के लिए बाहर से आवश्यक दवाओं की खरीद की और इनका घरेलू उत्पादन बढाना भी सुनिश्चित किया।
डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से पटरी पर वापस लौट रही है।