वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नई दिल्‍ली में वस्‍तु और सेवाकर (GST) परिषद की 50वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगी

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नई दिल्‍ली में वस्‍तु और सेवाकर (GST) परिषद की 50वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगी

वस्‍तु और सेवा कर (GST) परिषद की 50वीं बैठक आज नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में होगी। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करेंगी। वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी, राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के वित्‍त मंत्री तथा वरिष्‍ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। इससे पहले, जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक इस वर्ष फरवरी में नई दिल्‍ली में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्‍यक्षता में हुई थी। बैठक के दौरान सरकार ने राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के लिए जून 2022 का 16 हजार नौ सौ 82 करोड़ रूपये का सम्‍पूर्ण जीएसटी बकाया भुगतान जारी करने का निर्णय लिया था। परिषद ने राब और पेन्सिल शार्पनर के लिए जीएसटी दर को न्‍यूनतम करने का फैसला भी किया था।

Related posts

Leave a Comment