लश्करे तैयबा का आतंकवादी अबू कतल उर्फ कतल सिंधी पाकिस्तान में झेलम सिंध प्रांत में मारा गया। अज्ञात हमलावरों ने कल रात उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। अबू कतल जम्मू कश्मीर में कई हमलों की योजना बनाने में शामिल था।
लश्करे तैयबा का आतंकवादी अबू कतल उर्फ कतल सिंधी पाकिस्तान में झेलम सिंध प्रांत में मारा गया
