रूस ने दावा किया है कि उसने पूर्वी यूक्रेन के शहर अवदीवका से यूक्रेन की सेना हटने के बाद उस पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है। यूक्रेन के सेनाध्यक्ष ने कहा है कि सेना को चौतरफा घेराव और लगातार संघर्ष से बचाने के लिए सेना हटाने का फैसला लिया गया है।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अवदीवका शहर पर पूर्ण नियंत्रण को महत्वपूर्ण जीत बताया है। यह पिछले वर्ष मई में बाखमुत शहर पर नियंत्रण करने के बाद रूस की यह सबसे बडी उपलब्धि है।