राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लखनऊ में डॉ भीमराव अम्‍बेडकर सांस्‍कृतिक केन्‍द्र की आधारशि‍ला रखेंगे

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लखनऊ में डॉ भीमराव अम्‍बेडकर सांस्‍कृतिक केन्‍द्र की आधारशि‍ला रखेंगे

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लखनऊ में डॉक्‍टर भीमराव अम्‍बेडकर सांस्‍कृतिक केन्‍द्र की आधारशि‍ला रखेंगे। प्रस्तावित अंबेडकर संस्कृतिक केंद्र राज्य के संस्कृति विभाग द्वारा विकसित किया जा रहा है। इस सांस्कृतिक केंद्र में 750 लोगों के बैठने की क्षमता वाला सभागार, पुस्तकालय, पिक्चर गैलरी, म्यूजियम, बहुद्देशीय हॉल, डॉरमेट्री, कैफेटेरिया और पार्किंग सहित कई सुविधाएं होंगी। राज्य सरकार इस केंद्र के विकास पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च करेगी। अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र में डॉक्‍टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की एक विशाल प्रतिमा भी लगाई जाएगी और इसे खूबसूरत तरीके से विकसित किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए हाल ही में ऐतिहासिक ईदगाह मैदान के पास 3 एकड़ की भूमि आवंटित की है।

अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान वे कल लखनऊ पहुंचे और राजभवन में विशिष्‍टजनों से मुलाकात की। कल शाम राजभवन में आयोजित चाय पार्टी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश एन.वी. रमन्‍ना, न्‍यायमूर्ति एम एम भंडारी सहित अन्‍य गणमान्‍य लोगों ने भाग लिया। आज सवेरे अम्‍बेडकर सांस्‍कृतिक केन्‍द्र की आधरशिला रखने के बाद राष्‍ट्रपति विशेष विमान से नई दिल्‍ली लौट जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment