राष्ट्रीय खेल में महाराष्ट्र 199 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर

राष्ट्रीय खेल में महाराष्ट्र 199 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर

गोवा में 37वें राष्‍ट्रीय खेलों में आज गोवा के शुभम देबनाथ ने ट्रेडिश्‍नल योगासन में स्‍वर्ण पदक जीता। ये राज्‍य का 12वां स्‍वर्ण पदक है। निशानेबाजी में पुरुषों की राइफल थ्री पोजीशन और 25 मीटर फायर पिस्‍टल की स्‍पर्धाएं आज सम्‍पन्‍न हो गईं। 25 मीटर रैपिड फायर में मध्‍य प्रदेश के विजयवीर ने स्‍वर्ण पदक हासिल किया। रजत हरियाणा के अनीष और कांस्‍य पदक हरियाणा के ही आदर्श सिंह को मिला। लॉन टेनिस के महिला डबल्‍स का स्‍वर्ण पदक महाराष्‍ट्र को और रजत तेलंगाना को मिला।

पदक तालिका में महाराष्‍ट्र का दबदबा जारी है। उसने अब तक 69 स्‍वर्ण सहित कुल 199 पदक जीते हैं और वो तालिका में शीर्ष पर है। सर्विसेज स्‍पोर्ट्स कन्‍ट्रोल बोर्ड 54 स्‍वर्ण सहित कुल 109 पदक के साथ दूसरे नम्‍बर पर है। हरियाणा के 40 स्‍वर्ण सहित 140 पदक हैं और वो तालिका में तीसरे नम्‍बर पर है। गोवा में राष्‍ट्रीय खेल 28 स्‍थानों पर हो रहे हैं और ये 9 नवम्‍बर तक खेले जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment