राष्‍ट्रीय खेलों में 55 स्‍वर्ण सहित 133 पदकों के साथ महाराष्‍ट्र पहले स्‍थान पर

राष्‍ट्रीय खेलों में 55 स्‍वर्ण सहित 133 पदकों के साथ महाराष्‍ट्र पहले स्‍थान पर

गोवा में 37वें राष्‍ट्रीय खेलों में महाराष्‍ट्र 55 स्‍वर्ण सहित 133 पदकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। सर्विसेज स्‍पोर्ट्स कन्‍ट्रोल बोर्ड 28 स्‍वर्ण सहित 49 पदकों के साथ दूसरे स्‍थान पर पहुंच गया है। हरियाणा 21 स्‍वर्ण सहित 58 पदकों के साथ तीसरे स्‍थान पर है। ये खेल गोआ के 28 स्‍थानों पर हो रहे हैं।

फाइनल में गोवा पर केरल की जीत के साथ बीच फुटबाल स्‍पर्धा आज संपन्‍न हो गई। पुरूष डेकाथलान स्‍पर्धा में दिल्‍ली के तेजस्विन शंकर ने स्‍वर्ण पदक जीता। सर्विसेज के रोहित रोमन ने रजत पदक हासिल किया। महिलाओं की लम्‍बी कूद स्‍पर्धा का स्‍वर्ण केरल की आंसी सोजन ने जीता। महिला भालाफेंक स्‍पर्धा का स्‍वर्ण हरियाणा की शिल्‍पा रानी ने जीता।

Related posts

Leave a Comment