राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने छत्तीसगढ़ के दो दिन के दौरे पर आज गुरु घासीदास केंद्रीय विद्यालय के दसवें दीक्षांत समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि समानता के आदर्शों पर चलकर ही देश का युवा खुशियों की राह पर चल सकता है और एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कहा कि देश में इस समय अमृत काल चल रहा है और यदि युवा संविधान में दर्शाए गए मूलभूत कर्तव्यों का पालन करते है तो विकास की रफ्तार निश्चित ही तेज होगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय ने 28 शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान की और 76 छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। इसके अलावा, लगभग तीन हजार स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई। इससे पहले राष्ट्रपति ने ऐतिहासिक शहर रतनपुर में महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की और देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की। दिल्ली लौटने से पहले राष्ट्रपति मुर्मु आज शाम रायपुर में राजभवन में विशेष रूप से संरक्षित जनजातीय समूहों से बातचीत करेगी।