मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले दो दिनों के लिये भारी से मूसलाधार बारिश का रेड़ अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले दो दिनों के लिये भारी से मूसलाधार बारिश का रेड़ अलर्ट जारी किया

उत्तराखण्ड के अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। देहरादून सहित राज्य के अन्य मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई, जिससे लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण सौ से ज्यादा सड़कें यातायात के लिये अवरूद्ध हो गई हैं, जिनकों खोलने के युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं।

केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सीरोबगड़ के पास जबकि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर मलबा आने के कारण यातायात के लिये अवरूद्ध है। उधर, उत्तरकाशी जिले में कल रात गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास पहाड़ी से आए मलबे में दबने से चार लोगों की मृत्यु हो गई। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिये राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड़ अलर्ट जारी किया है।

Related posts

Leave a Comment