मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के कुछ इलाकों में आज गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। लद्दाख, गिलगिट-बाल्टीस्तान-मुजफ्फराबाद, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुददुचेरी और कराईकल में भी हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। अगले दो दिन में अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया है कि अगले तीन दिनों में तमिलनाडु, पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों और यनम के अलग-अलग हिस्सों में गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा।
विभाग ने अगले दो दिनों में देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अनुमान व्यक्त किया है। इसके बाद तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। वहीं, शनिवार और रविवार को ओडिशा में लू की आशंका है।