मुंबई में तेज वर्षा के कारण कई इलाके जलमग्‍न, लोकल ट्रेन सेवा बाधित

भारी वर्षा के साथ दक्षिण पश्चिम मॉनसून मुम्‍बई पहुंच गया है। कल शाम से आज सुबह के बीच मुम्‍बई के कोलाबा में 65 मिलीमीटर और सांताक्रूज में 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। दक्षिणी मुम्‍बई में देर रात से भारी बारिश हो रही है।

साइन, हिन्‍दमाता, सांताक्रूज और अंधेरी के निचले इलाकों में पानी भर गया है। ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में भी भारी बारिश जारी है।

कुर्ला और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं ठप हो गई हैं। तेज वर्षा के चलते ईस्‍टर्न फ्री वे पर दृश्‍यता काफी कम हो गई है। मुम्‍बई पुलिस ने जलभराव वाले क्षेत्रों से होकर आवागमन न करने का परामर्श जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार महाराष्‍ट्र के कई हिस्‍सों में मॉनसून ने दस्‍तक दे दी है। मुम्‍बई में सामान्‍य समय 10 जून से पहले ही आज मॉनसून आ गया।

Related posts

Leave a Comment