महाराष्ट्र सरकार ने जिला प्राधिकरणों को अलर्ट रहने और आपदा प्रबंधन से जुड़े जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया

कोंकण और मध्य महाराष्ट्र क्षेत्र में अगले पांच दिनों के लिए मौसम की गंभीर चेतावनी जारी होने के बाद राज्य सरकार ने जिला प्राधिकरणों को जरूरत पड़ने पर अलर्ट रहने और आपदा प्रबंधन से जुड़े जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय से जारी एक वक्तव्य के अनुसार जिला प्राधिकरण यह सुनिश्चित करें कि सभी क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा के साथ आपातकालीन सेवाएं बिना किसी बाधा के जारी रहें। इसके साथ ही भूस्खलन और जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए भी विशेष इंतजाम करने को कहा गया है।

खराब मौसम को लेकर गंभीर चेतावनी जारी होने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज मुम्बई और कोंकण क्षेत्र के सभी जिलों के आपदा प्रबंधन प्राधिकारियों के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली की आपूर्ति ठप्प होने की स्थिति में बिजली का बैक-अप तैयार रखा जाए साथ ही ऑक्सीजन की आपूर्ति भी निर्बाध रूप से जारी रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून के समय फैलने वाली मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने के लिए भी उचित तैयारी रखी जाए।

बैठक में मौजूद मुम्बई के नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि 474 निचले इलाकों में पम्प की व्यवस्था की गई है, ताकि जल भराव की समस्या से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में पांच विद्यालयों को तैयार रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर निचले इलाके के लोगों को यहां सुरक्षित रखा जा सके।

Related posts

Leave a Comment