महाराष्ट्र में कोरोना से स्वस्थ होने की दर तीन महीने में पहली बार 95 प्रतिशत हो गई है। संक्रमित होने वालों की संख्या भी कम हो रही है। कल सबसे कम 13 हजार छह सौ 59 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई।
महाराष्ट्र मे कडे प्रतिबंध तथा टीकाकरण अभियान का विस्तार और कोविड नियमों के अनुपालन के प्रति बढ़नेवाली जागरुकता के परिणाम नजर आ रहे है और स्थिति मे सुधार जारी है। कल तीन महीनों मे पहली बार मरीज ठीक होने का दर 95 फीसदी से ऊपर पहुंच गया और नये मरीजों की सबसे कम संख्या दर्ज हुई। कल 21 हजार सातसौ छिहत्तर मरीज ठीक हुए और अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 55 लाख 28 हजार 834 पर पहुंच गयी। कल राज्य में कारण 300 लोगों की मृत्यु हुई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख 88 हजार 27 तक कम हुई है। कडे प्रतिबंध लगाये जाने के बाद हर रोज पाये जाने वाले मरीजों की संख्या और ऐक्टीव केसेज की संख्या पर नियंत्रण रखने मे कामयाबी मिली है।
महाराष्ट्र में, 12 से 18 साल के आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन का परीक्षण आज नागपुर में शुरू हुआ। इसके बारे में टीका परीक्षण कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वसन्त खालटकर ने बताया कि परीक्षण के लिए करीब 100 बच्चों का पंजीकरण किया गया, जबकि उनमें से 50 का अंतिम रूप से चयन किया गया है, जिन्हें भारत बायोटैक की को-वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दूसरी खुराक 28 दिन बाद दी जाएगी।