मन की बात: प्रधानमंत्री ने सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना के लिए कांवड़ यात्रा पर भी अपने विचार रखे

मन की बात: प्रधानमंत्री ने सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना के लिए कांवड़ यात्रा पर भी अपने विचार रखे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना के लिए कांवड़ यात्रा पर भी अपने विचार रखे। उन्‍होंने कहा कि सावन के इन दिनों में बारह ज्योतिर्लिंगों में भी खूब श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उन्‍होंने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि बनारस जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब हर साल दस करोड़ से अधिक पर्यटक काशी पहुंच रहे हैं। अयोध्‍या, मथुरा और उज्‍जैन जाने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्‍या भी तेजी से बढ़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे लाखों गरीबों को रोजगार मिल रहा है। उन्‍होंने कहा कि यह लोगों की सामूहिक सांस्कृतिक जन-जागरण का परिणाम है और पूरी दुनिया से लोग भारत के तीर्थों में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कैलिफोर्निया से अमरनाथ यात्रा पर आए दो अमरीकी नागरिकों की चर्चा की।

Related posts

Leave a Comment