मई 2024 महीने में लोगों ने जमकर खरीदे वाहन, हुई कितनी बिक्री, जानें पूरी डिटेल

मई 2024 महीने में लोगों ने जमकर खरीदे वाहन, हुई कितनी बिक्री, जानें पूरी डिटेल

देशभर में वाहनों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मई 2024 के दौरान कितने वाहनों की बिक्री हुई है।

टाटा मोटर्स की बिक्री मई में दो प्रतिशत बढ़कर 76,766 इकाई पर

टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 76,766 इकाई रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 74,973 वाहनों की आपूर्ति की थी। टाटा मोटर्स ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 75,173 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 73,448 इकाई थी।

मारुति सुजुकी की बिक्री मई में दो प्रतिशत घटकर 1,74,551 इकाई पर

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत घटकर 1,74,551 इकाई रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 1,78,083 वाहनों की आपूर्ति की थी। एमएसआई ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड में उसकी बिक्री कुछ बढ़कर 1,44,002 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 1,43,708 इकाई थी।

किआ इंडिया की बिक्री मई में चार प्रतिशत बढ़कर 19,500 इकाई पर

किआ इंडिया की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 19,500 इकाई रही है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह बात कही। पिछले साल समान माह में कंपनी ने 18,766 वाहनों की बिक्री की थी।

हुंदै की बिक्री मई में सात प्रतिशत बढ़कर 63,551 इकाई पर

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 63,551 इकाई रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने 59,601 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की घरेलू थोक बिक्री मई में एक प्रतिशत बढ़कर 49,151 इकाई हो गई, जो पिछले साल मई में 48,601 इकाई थी।

महिंद्रा की बिक्री मई में 17 प्रतिशत बढ़कर 71,682 इकाई पर

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 71,682 इकाई रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 61,415 वाहनों की आपूर्ति की थी।

एमजी मोटर की बिक्री मई में पांच प्रतिशत घटी

एमजी मोटर इंडिया की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत गिरकर 4,769 इकाई रह गई है। कंपनी ने पिछले साल मई में 5,006 वाहनों की बिक्री की थी। वाहन कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि पिछले महीने इसे इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

टोयोटा की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 25,273 इकाई पर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शनिवार को बताया कि मई में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 25,273 इकाई रही। कंपनी की घरेलू बिक्री समीक्षाधीन माह में 23,959 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,314 इकाई रहा।

Related posts

Leave a Comment