भारत ने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में अभी तक तीन स्वर्ण पदक जीत लिये हैं। यह प्रतियोगिता आज ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में शुरू हुई। एथलीट ज्योत्सना साबर ने 40 किलोग्राम युवा वर्ग में, अस्मिता ने 45 किलोग्राम युवा और जूनियर श्रेणी तथा कोमल कोहार ने 45 किलोग्राम सीनियर श्रेणी में स्वर्ण पदक जीते।
पांच दिन तक चलने वाली इस चैंपियनशिप की सीनियर, जूनियर और युवा श्रेणियों में 52 भारतीयों सहित 253 भारोत्तोलक हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता इस महीने के अंत में शुरू होने जा रही प्रतिष्ठित ए.डब्ल्यू.एफ एशियन जूनियर और यूथ वेटलिफि्टिंग चैंपियनशिप के लिए पूर्वाभ्यास का काम भी करेगी। भारत दूसरी बार प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, इससे पहले 2015 में पुणे में इसका आयोजन सफलतापूर्वक किया गया था।