भारत ने कोयला उत्पादन का एक अरब टन का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया

भारत ने कोयला उत्पादन का एक अरब टन का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज एक अरब टन से अधिक कोयला उत्‍पादन के आंकड़े को पार करने संबंधी भारत की उपलब्धि की सराहना की। सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्‍होंने कहा कि यह ऊर्जा सुरक्षा, आर्थिक विकास और आत्‍मनिर्भरता के प्रति भारत की वचनबद्धता का परिचायक है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह उपलब्धि इस क्षेत्र के साथ जुड़े सभी लोगों के समर्पण और कठिन परिश्रम को भी दर्शाती है।

इससे पहले, कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि उन्‍नत प्रौद्योगिकी और कुशल पद्धतियों से न केवल भारत ने अपना उत्‍पादन बढ़ाया है, बल्कि इसने सतत और जिम्‍मेदार खनन भी सुनिश्चित किया है। श्री रेड्डी ने कहा कि यह उपलब्धि राष्‍ट्र की बढ़ती ऊर्जा मांग तथा आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी। इससे, नागरिकों को उज्‍ज्‍वल भविष्‍य भी सुनिश्चित होगा।

Related posts

Leave a Comment