भारत का निर्यात इस साल अक्टूबर में 6.21 प्रतिशत बढ़कर 33 अरब 57 करोड डॉलर का हुआ

भारत का निर्यात इस साल अक्टूबर में 6.21 प्रतिशत बढ़कर 33 अरब 57 करोड डॉलर का हुआ

भारतीय निर्यात इस वर्ष अक्‍टूबर में 6.21 प्रतिशत बढकर 33 अरब 57 करोड अमरीकी डॉलर पहुंच गया, जोकि पिछले वर्ष 31 अरब 60 करोड डॉलर था। इसी अवधि में आयात भी बढकर 65 अरब तीन करोड डॉलर हो गया, जो पिछले वर्ष अक्‍टूबर में 57 अरब 91 करोड डॉलर दर्ज किया गया।

अप्रैल से लेकर अक्‍तूबर तक की अवधि में वस्‍तुओं का निर्यात लगभग दो सौ 45 अरब डॉलर था। इसी अवधि में एक सौ 92 अरब डॉलर से अधिक मूल्‍य की सेवाओं का निर्यात हुआ।

मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष अक्‍तूबर में 30 प्रमुख क्षेत्रों में से 22 में सकारात्‍मक बढ़ोतरी रही। इनमें लौह अयस्‍क, सेरामिक उत्‍पाद और ग्‍लासवेयर, प्रसंस्‍कृत वस्‍तुएं, सूती धागे, हथकरघा उत्‍पाद शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment