बांग्लादेश में कोविड-19 प्रतिबंधों को 16 जून तक बढ़ा दिया गया है। बांग्लादेश की कैबिनेट ने आज इस आशय की अधिसूचना जारी की। महामारी के देश के बड़े हिस्से को प्रभावित करने के कारण देश में प्रतिबंधों को बढ़ा दिया गया है। बांग्लादेश में आज 38 लोगों की मौत हुई और एक हजार 676 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। देश में मरने वालों की कुल संख्या 12 हजार 839 हो गई है। बांग्लादेश में 5 अप्रैल से लागू देशव्यापी लॉकडाउन को कई चरणों में बढ़ाया गया है।
इस बीच, बांग्लादेश के औषधि प्रशासन महानिदेशालय ने सिनोवैक कंपनी द्वारा निर्मित दूसरे चीनी कोविड-19 वैक्सीन ‘कोरोनावैक’ को मंजूरी दे दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पहले ही 1 जून को सिनोवैक कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे चुका है। इससे पहले, एक अन्य चीनी वैक्सीन सिनोफार्म, रूसी स्पुतनिक वी, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और फाइजर वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी गई थी। भारत ने भी बांग्लादेश को टीके की करीब 30 लाख खुराक उपहार स्वरूप दी हैं।