भारत की सुपरहिट फिल्म आर.आर.आर का ओरिजनल गाना नाटू-नाटू और दो वृत्तचित्र इंडिया ऑल दैट ब्रीथ्स तथा द एलिफेंट व्हिस्परर्स को 95वें एकेडमी अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है।
कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्स में एकडेमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर में मंगलवार को हॉलीवुड कलाकारों ने ग्लोबल लाइव स्ट्रीम में सभी 23 श्रेणियों में नामांकन की घोषणा की। एकेडमी अवॉर्ड लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर 13 मार्च को आयोजित समारोह में प्रदान किये जाएगे।
आर.आर.आर के गाने नाटू नाटू को इससे पहले भी बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिल चुका है।
जलवायु परिवर्तन पर भारतीय वृत्तचित्र ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर के लिए नामित किया गया है। शौनक सेन निर्देशित यह फिल्म दिल्ली में रह रहे दो ऐसे भाई बहनों के बारे में है जिन्होंने अपना जीवन घायल पक्षियों विशेष कर चील को बचाने और उनके इलाज में समर्पित कर दिया है।
भारत की लघु वृत्तचित्र द एलिफेंट व्हिस्परर्स में दो परित्यक्त हाथियों और उनकी देखभाल करने वालों के बीच अटूट बंधन को दर्शाया गया है।