प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कोविड महामारी ने कई चुनौतियां खडी की हैं और बहुत से सबक सिखाये हैं। उन्होंने कहा कि अलग अलग देशों ने अपने-अपने तरीके से इस समस्या से छुटकारा पाया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जयपुर में केन्द्रीय पेट्रो-रसायन इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान-सिपेट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिले में चार चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पैट्रो रसायन संस्थान और चार चिकित्सा महाविद्यालय खुलने से राज्य में और अधिक विकास होगा।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केन्द्र सरकार स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र को विकास से जोड दिया गया है। आयुष्मान भारत अभियान की चर्चा करते हुए मनसुख मांडविया ने कहा कि इस योजना से दो करोड से अधिक लोगों को लाभ मिला है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने कहा कि केन्द्र सरकार ने स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को सुदृढ बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं। राज्य में चार चिकित्सा महाविद्यालयों के खुलने से गरीबों को मदद मिलेगी और मेडिकल के छात्रों को किफायती दर पर शिक्षा मिल सकेगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस अवसर पर मौजूद थे।