प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नानकशाही सम्मत 555 के प्रारंभ होने पर दुनिया भर के सिख समुदाय को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया; “नानकशाही सम्मत 555 के प्रारंभ होने पर, दुनिया भर के सिख समुदाय को बधाई। आने वाला साल खुशियों, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि से परिपूर्ण हो।”
प्रधानमंत्री मोदी ने नानकशाही सम्मत 555 की शुरुआत पर सिख समुदाय को बधाई दी
