प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायली लोगों को रोश हशनाह की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायली लोगों को रोश हशनाह की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वहां की जनता और दुनिया भर के यहूदियों को रोश हशनाह की शुभकामनाएं दी। रोश हशनाह यहूदी नववर्ष है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रोश हशानाह पर मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नेतन्याहू, इजराइल के लोगों और दुनिया भर के यहूदी समुदाय को शुभकामनाएं। नया साल सभी के जीवन में शांति, आशा और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। शना तोवा!’’

प्रधानमंत्री ने हिब्रू भाषा में भी यही संदेश पोस्ट किया। हिब्रू भाषा में ‘शना तोवा’ का अर्थ ‘नव वर्ष शुभ हो’ होता है। इजराइल के इस नव वर्ष से एक दिन पहले हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह तथा आतंकवादी संगठन के अन्य कमांडर की हत्या के जवाब में ईरान ने इजराइल में लगभग 200 मिसाइलें दागीं। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को इन मिसाइल हमलों की ‘कीमत चुकानी पड़ेगी’।

Related posts

Leave a Comment