प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ओखा मुख्य भूमि को बेट द्वारका से जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे केबल-ब्रिज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। इस पुल की लंबाई 2.32 किलोमीटर है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने बेट द्वारका में भगवान श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने चार लेन वाले केबल-पुल सुदर्शन-सेतु का उद्घाटन किया। इस पुल के दोनों ओर श्रीमद्भगवद्गीता से श्लोक और भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीरों को उकेरा गया है।
इस पुल की निर्माण लागत 979 करोड़ रुपये आई है। बेट द्वारका ओखा बंदरगाह के नजदीक स्थित एक द्वीप है। ये द्वारका शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां भगवान श्रीकृष्ण का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर स्थित है। वर्तमान में श्रद्धालु दर्शन के लिए बेट द्वारका तक नाव से पहुंचते हैं, लेकिन अब पुल बनने के बाद श्रद्धालु हर समय यात्रा कर सकेंगे।