प्रधानमंत्री मोदी इस वर्ष स्‍वतंत्रता दिवस से पहले ही शहीदों के सम्‍मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी इस वर्ष स्‍वतंत्रता दिवस से पहले ही शहीदों के सम्‍मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि इस वर्ष स्‍वतंत्रता दिवस से पहले ही शहीदों के सम्‍मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू किया जाएगा। आज आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि अमृत महोत्‍सव के दौरान कई कार्यक्रम शहीदों की स्मृति में किये जायेंगे और लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी स्‍थापित किये जायेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत देशभर में अमृत कलश यात्रा आयोजित की जायेगी। यह यात्रा देश के कोने-कोने से साढ़े सात हजार कलशों में मिट्टी लेकर दिल्‍ली पहुंचेगी। यात्रा के दौरान देश के अलग-अलग हिस्‍सों से पौधे भी लाये जायेंगे।

‘Meri Mati Mera Desh’ – A campaign to honour our bravehearts. #MannKiBaat pic.twitter.com/yMfX4OiyhF

— PMO India (@PMOIndia) July 30, 2023

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक के पास अमृत वाटिका बनायी जायेगी जिसमें साढे सात हजार कलशों में देशभर से लाई गई मिट्टी और छोटे पौधों का उपयोग किया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि यह वाटिका एक भारत श्रेष्‍ठ भारत का भव्‍य प्रतीक बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान में शामिल होकर देश अमृतकाल के अगले 25 वर्षों के लिए पंचप्राण यानी पांच संकल्‍पों को पूरा करने की शपथ भी लेगा। उन्‍होंने प्रत्‍येक व्‍यक्ति से अपील की है कि वे अपने हाथों में मिट्टी लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्‍फी युवा डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड करें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष स्‍वतंत्रता दिवस पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया था और इस वर्ष भी हर घर पर तिरंगा फहराया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन प्रयासों से लोग अपने कर्तव्यों, स्‍वतंत्रता के मूल्य और देश की आजादी के लिए किये गये असंख्‍य बलिदान का स्‍मरण कर पायेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासियों को अपने स्‍वतंत्रता सेनानियों को सदैव स्‍मरण रखना चाहिए। उन्‍होंने देशवासियों से स्‍वतंत्रता सेनानियों के स्‍वप्नो को साकार करने के लिए अनवरत प्रयास करने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम ऐसे कठिन परिश्रम और सामूहिक प्रयासों को सामने लाने का माध्‍यम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत महोत्‍सव के दौरान देश में लगभग दो लाख कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। उन्‍होंने कहा कि दिव्‍यांग लेखकों के लिए आयोजित लेखक सम्‍मेलन ऐसा ही एक कार्यक्रम था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के तिरूपति में राष्‍ट्रीय संस्‍कृत सम्‍मेलन भी आयोजित किया गया।

Related posts

Leave a Comment