प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुरू हो रहे दो दिन के 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इसका आयोजन चीन कर रहा है। वर्चुअली आयोजित किये जा रहे इस शिखर सम्मेलन का विषय है – वैश्विक विकास के नये युग के लिए उच्च गुणवत्ता की ब्रिक्स भागीदारी को बढ़ावा। चीन के राष्ट्रपति षी जिनफिंग शुक्रवार को अतिथि देशों के साथ वैश्विक विकास पर एक उच्च स्तरीय वार्ता की अध्यक्षता करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि इसमें ब्रिक्स नेता और प्रासंगिक उभरते बाजारों तथा विकासशील देशों के नेता शामिल होंगे।
आज होने वाली ब्रिक्स शिखर बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी पांच सदस्य देशों के नेताओं ने उच्चस्तरीय विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी कल ब्रिक्स व्यापार फोरम के उद्घाटन समारोह को वर्चुअल रूप से सम्बोधित करेंगे। इस वर्ष 14वें ब्रिक्स शिखर बैठक का अत्यधिक महत्व है, क्योंकि ये रूस-यूक्रेन युद्ध और ब्रिक्स के एक सदस्य रूस के खिलाफ अमरीका की ओर से कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाये जाने के समय हो रही है। चीन और रूस ने भी ब्रिक्स समूह के विस्तार पर चर्चा किए जाने पर सहमति व्यक्त की है। फिलहाल ब्रिक्स संगठन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। ब्रिक्स के नये विकास बैंक ने अपना कार्यक्षेत्र बढ़ा कर उसमें संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश, उरूग्वे और मिस्त्र को शामिल कर लिया है।