प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है। बीसीसीआई वीमेन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा, “आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप में इस विशेष विजय पर भारतीय टीम को बधाई। उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला और उनकी सफलता अनेक उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। टीम को उसके भावी प्रयासों के लिये शुभकामनायें।”
भारत ने कल दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में पहले अंडर-19 महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। शैफाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने उन्हत्तर रन का लक्ष्य 14 ओवर में हासिल कर लिया।