प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वाराणसी में आज लगभग 20 हजार करोड रूपये की लागत की 37 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेगें

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वाराणसी में आज लगभग 20 हजार करोड रूपये की लागत की 37 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेगें

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वाराणसी में आज लगभग 20 हजार करोड रूपये की लागत की 37 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेगें। वे अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

प्रधानमंत्री आज वाराणसी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह महामंदिर के भक्तों को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाके सेवापुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे. वह काशी सांसद खेल प्रतियोगिता 2023 के प्रतिभागियों द्वारा पेश किए जाने वाले खेल कार्यक्रम भी देखेंगे। उसके बाद, प्रधानमंत्री कार्यक्रम के विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग दस हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर-न्यू भाऊपुर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन करेंगे। जिन अन्य रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें बलिया-गाजीपुर सिटी रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना और इंदारा-दोहरीघाट रेल लाइन गेज परिवर्तन परियोजना शामिल हैं। प्रधानमंत्री नए उद्घाटन किए गए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों की एक जोड़ी के अलावा वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और दोहरीघाट-मऊ मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वह बनारस लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा निर्मित 10,000वें लोकोमोटिव इंजन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कल नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। उन्‍होंने कहा कि काशी और तमिलनाडु के बीच के संबंध भावनात्‍मक और रचनात्‍मक हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी-तमिल संगमम एक ऐसा मंच बन चुका है जिसने दोनो क्षेत्रों के लोगों को एक दूसरे से विचार-विमर्श करने का अवसर दिया है।

काशी तमिल संगमम ऐसा ही अविरल प्रवाह है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत इस भावना को लगातार मजबूत कर रहा है। इसी सोच के साथ कुछ समय पहले काशी में ही गंगा पुष्करालु उत्सव यानि काशी तेलगु संगमम भी हुआ था। एक भारत श्रेष्ठ भारत की ये भावना उस समय भी नजर आई जब हमने संसद के नए भवन में प्रवेश किया।

Related posts

Leave a Comment