प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च शिक्षा पर क्यूएस विश्व रैंकिंग में भारत के प्रदर्शन को उत्साहजनक बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च शिक्षा पर क्यूएस विश्व रैंकिंग में भारत के प्रदर्शन को उत्साहजनक बताया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उच्‍च शिक्षा पर क्वाक्वेरेली साइमंड्स-क्‍यूएस की विश्‍व रैंकिंग में भारत के प्रदर्शन को उत्‍साहवर्धक बताया है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भविष्‍य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्‍यान दिए जाने से भारत की युवा शक्ति को लाभ होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार बड़े स्‍तर पर अनुसंधान, अध्‍ययन और नवाचार पर ध्‍यान दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने क्‍यूएस के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी नुंजियो क्वाक्वेरेली से भी मुलाकात की। नुंजियो क्‍वाक्‍वेरेली ने घोषणा की कि आगामी कुछ सप्‍ताह में क्‍यूएस भारतीय उच्‍च शिक्षा व्‍यवस्‍था के साथ विषयवार क्‍यूएस की अंतरराष्‍ट्रीय विश्‍वविद्यालय की नवीनतम रैंकिंग के कुछ परिणाम को साझा करेगा। उन्‍होंने बताया कि सभी जी20 राष्‍ट्रों में इस वर्ष भारतीय विश्‍वविद्यालयों ने अपने प्रदर्शन में श्रेष्‍ठ सुधार का परिचय दिया है। भारत के विश्‍वविद्यालय विश्‍व में तेजी से अपनी साख बनाते अनुसंधान केंद्रों में शामिल हो चुके हैं।

This is encouraging to see! Our Government is focussing on research, learning and innovation in a big way. In the coming times, this emphasis will deepen even further, thus benefitting our Yuva Shakti. https://t.co/EUz9pwWYLf

— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2024

The post प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च शिक्षा पर क्यूएस विश्व रैंकिंग में भारत के प्रदर्शन को उत्साहजनक बताया appeared first on insamachar.

Related posts

Leave a Comment