पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून की दस्‍तक; महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्‍सों में भी मॉनसून पहुंचा

मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्‍य अरब सागर को पार करते हुए समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र सहित देश के अधिकांश हिस्‍सों में पहुंच गया है। मॉनसून महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। यह तमिलनाडु, कर्नाटक, सभी पूर्वोत्‍तर राज्‍यों और पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में हिमालय के निचले क्षेत्र में अधिकांश स्‍थानों पर पहुंच चुका है।

दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के अधिक प्रभावी होने और पश्चिम बंगाल में हिमालय के निचले क्षेत्रों और निकटवर्ती स्‍थानों पर चक्रवाती क्षेत्र बनने के कारण अगले चार-पांच दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों और पूर्वी भारत में व्यापक वर्षा होने का अनुमान है।

Related posts

Leave a Comment