पाकिस्तान की एक अदालत ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दोषी ठहराया है। इमरान पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने उपहारों और उनकी अवैध बिक्री से हुई आय के बारे में जानकारी नहीं दी थी। इमरान को अर्धसैनिक रेंजरों ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया था और कल न्यायालय ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में उन्हें राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की आठ दिन की हिरासत में भेज दिया।
इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में क्वेटा, कराची, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर सहित कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन तेज हो गया है। हिंसा में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और अनेक घायल हो गए हैं। अमरीका और कनाडा सहित कई देशों ने पाकिस्तान में जारी हिंसा के बीच अपने नागरिकों और राजनयिक कर्मचारियों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है।