पश्चिम बंगाल में राजनीतिक खींचतान के बाद आज से केंद्रीय बलों की निगरानी में पंचायत चुनाव शुरू

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक खींचतान के बाद आज से केंद्रीय बलों की निगरानी में पंचायत चुनाव शुरू

पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच त्रि-स्‍तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा। चुनाव के लिए राज्‍य में केंद्रीय पुलिस बलों की तैनाती की गई है तथा पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया पर नजर रख रहे हैं।

राज्‍य में 60 हजार पांच सौ 93 मतदान केंद्रों पर पांच करोड 67 लाख 21 हजार दो सौ 34 लोग अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करेंगे। कुछ उम्‍मीदवारों की मृत्‍यु तथा कुछ अन्‍य सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन को देखते हुए एक हजार 43 मतदान केंद्रों पर वोट नहीं डाले जा रहे हैं। राज्‍य में दार्जिलिंग और कलिमपोंग क्षेत्रों को छोड़कर सभी 20 जिलों में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए मतदान हो रहा है।

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि चार हजार आठ सौ 34 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं, जो कुल मतदान केंद्रों का सात दशमलव आठ-चार प्रतिशत है। इस बीच, चुनाव में धांधली पर रोक लगाने के लिए मत पेटियों और मत पत्रों पर क्‍यूआर कोड लगाए गए हैं। प्रत्‍येक जिले में आईएएस रैंक के अधिकारियों को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्‍त किया गया है। इनके फोन नंबर और नामों की जानकारी विज्ञापन के जरिए मीडिया में दी गई है। किसी भी तरह की शिकायत के समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष खोला गया है जिससे टोल फ्री नंबर 1800 345 5553 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

Leave a Comment