नई दिल्‍ली में भारत और अमेरिका के बीच चल रहे 5वें टू-प्‍लस-टू मंत्रि‍स्‍तरीय संवाद में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटली ब्लिकन से बातचीत की

नई दिल्‍ली में भारत और अमेरिका के बीच चल रहे 5वें टू-प्‍लस-टू मंत्रि‍स्‍तरीय संवाद में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटली ब्लिकन से बातचीत की

नई दिल्‍ली में भारत और अमरीका के बीच चल रहे 5वें टू-प्‍लस-टू मंत्रि‍स्‍तरीय संवाद में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अमरीका के विदेश मंत्री एंटली ब्लिकन से बातचीत की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि पश्चिम एशिया, हिन्‍द प्रशांत और अन्‍य क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई।

मालूम हो कि आज से शुरू हुए इस संवाद कार्यक्रम की शुरुआत में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अमरीका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ आयोजित संवाद की सह-अध्यक्षता कर रहे हैं।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि यह संवाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और अमरीका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का माध्‍यम होगा। दोनों देशों को साझा वैश्विक एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए इस साझेदारी को मजबूत करना होगा। विदेश मंत्री ने कहा कि टू-प्लस-टू संवाद के दौरान रक्षा, सुरक्षा और रणनीतिक संबंधों की व्‍यापक समीक्षा की जाएगी।

विदेश मंत्री ने बढ़ते व्‍यापार और प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश का उल्‍लेख करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच व्‍यापार 200 अरब डॉलर से अधिक हो गया है। सहयोग बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष सहयोग और महत्‍वपूर्ण खनिजों की भी पहचान की जा रही हैं। डॉ. जयशंकर ने कहा कि विचार-विमर्श में हिन्‍द- प्रशांत क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्‍यान दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment