देश में अब तक 22 करोड़ 75 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए, संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने की दर 93.10 प्रतिशत हुई

देश में अब तक 22 करोड़ 75 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कल टीकाकरण अभियान के 140वें दिन 33 लाख 57 हजार से अधिक टीके लगाए गये। 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के 16 लाख 23 हजार से अधिक लोगों को कल कोविड का पहला टीका और 31 हजार 217 लोगों को दूसरा टीका लगाया गया। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अग्रवाल ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 15 करोड़ 86 लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

वैक्‍सीन के विषय में हम आप लोगों की दृष्टि में लाना चाहेंगे। देश में अब तक 22 प्‍वाइंट फॉर-वन करोड़ टोटल डोजिज दी जा चुकी हैं, जिसमें मुख्‍यत: हेल्‍‍थकेयर वर्कस, फ्रंटलाइन वर्कस एण्‍ड पीपल्‍स एबव 45 ईयर ऑफ ऐज कवर किए गए हैं और साथ ही जो नई लिवलाइव एप्रोच के तहत 18 टू 44 ईयर के लोग एलाउ किए गए थे, उसमें भी अब तक इस्‍टेबिलिटी इन टर्म्स ऑफ 2 प्‍वाइंट फॉर-थ्री करोड़ पीपल्‍स हू हेव विन गिवन डोजिज नोट किया गया है।

टीकाकरण अभियान का तीसरा दौर शुरू होने के बाद से देश के 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस आयु वर्ग के दो करोड़ 58 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन का पहला और एक लाख 18 हजार से अधिक को दूसरा टीका लगाया गया। बिहार, दिल्‍ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, तमिलनाडु, उत्‍तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में इस आयु वर्ग के दस लाख से अधिक लोगों को कल कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया।

एक करोड़ 67 लाख से अधिक टीके स्वास्थ्य कर्मियों को, दो करोड़ 46 लाख से अधिक अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को, आठ करोड़ 70 लाख टीके 45 वर्ष से 60 वर्ष के लोगों को और सात करोड़ 92 लाख टीके 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगाए गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अग्रवाल ने कहा कि कोविड से स्वस्थ होने की दर में लगातार वृद्धि हो रही है और यह 93 दशमलव एक प्रतिशत हो गई है। उन्‍होंने बताया कि कोविड संक्रमण में लगभग 68 प्रतिशत कमी आयी है।

देश में रिपोर्टिड केसिज ऑन ए डेली बेसिस अब 68 परसेंट के करीब डिक्‍लाइंड हो चुके हैं। हम ये भी देख रहे है कि जो हमारे केसिज रिपोर्ट हो रहे हैं उसमें से भी नए केसेज अराउंड 66 परसेंट केसेज इफेक्टिवली पांच स्‍टेट्स से आ रहे हैं और बाकी 33 परसेंट केसिज 31 स्‍टेट्स से आ रहे हैं। विच इज ए साइन टू इंटिकेट कि जो इंफेक्‍शन है वह एक लोकलाइज एरिया में ही अब हम कंट्रोल कर पा रहे हैं। 29 स्‍टेट्स ऐसी हैं जोकि पांच हजार डेली केसेज से कम भी ओवरऑल रिपोर्ट कर रही हैं। विच आलसो शोज कि ओवरऑल इंफेक्‍शन स्‍प्रेड को हम कंट्रोल कर पा रहे हैं।

नीति आयोग में स्वास्थ्य सदस्य डॉक्टर वी.के. पॉल ने कहा कि भारत में दस लाख की जनसंख्या में बीस हजार 519 संक्रमित मरीज हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा 22 हजार 181 है। डॉक्टर पॉल ने बताया कि भारत में हर दस लाख पर 245 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि वैश्विक स्तर पर मरने वालों की संख्या 477 है।

Related posts

Leave a Comment