उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि देश का निर्यात अब 415 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है। राज्यसभा में आज पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार इसे और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान चार सौ अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल किया है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान खाद्यान्न खरीद के रूप में किसानों को एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये वितरित किए हैं।