दिल्ली में अगले सप्ताह से पाबंदियों में कुछ ढील के साथ लॉकडाउन जारी रहेगा। निजी कार्यालय में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम किया जाएगा। सरकारी दफ्तरों के ग्रुप-ए श्रेणी के सभी अधिकारियों और ग्रुप-बी श्रेणी के 50 प्रतिशत अधिकारियों को काम करने की अनुमति होगी।
राजधानी में कोरोना के मामले में लगातार हो रही कमी को देखते हुए, दिल्ली सरकार ने कुछ और गतिविधियों को शुरू करने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार, मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ अगले सप्ताह से चालू की जाएगी। वही बाजार और मॉल्स, ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुलेगी यानि कि बाजार और मॉल्स की आधी दुकानें एक दिन खुलेंगे और आधी दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। इसके अलावा, आस-पड़ोस और आवासीय परिसरों में स्थित दुकानें, चाहे वह आवश्यक, गैर-आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की हो, उन्हें अपनी दुकानें हर दिन खोलने की अनुमति होगी।