दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन करने के मामलों में दिल्‍ली पुलिस ने अभी तक 285 मामले दर्ज किए

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन करने के मामलों में दिल्‍ली पुलिस ने अभी तक 285 मामले दर्ज किए

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी में लागू आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन करने के मामलों में दिल्‍ली पुलिस ने अभी तक दो सौ 85 मामले दर्ज किए हैं। वहीं, एक सौ 72 गैर लाईसेंसी हथियार, 29 हजार तीन सौ लीटर से ज्‍यादा शराब, 15 करोड़ रुपये के लगभग 66 किलोग्राम मादक पदार्थ, दो करोड़ 27 लाख से अधिक की नकदी जब्‍त की।

पुलिस ने बताया कि 7 जनवरी से अभी तक दस हजार सात सौ से अधिक लोगों को ऐहतियात के तौर पर तथा आबकारी कानून के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। दिल्‍ली में स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा राजधानी के विभिन्‍न हिस्‍सों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment