त्रिपुरा में धनपुर और बोक्‍सा नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी

त्रिपुरा में धनपुर और बोक्‍सा नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी

त्रिपुरा में धनपुर और बोक्‍सा नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी तैयारी की जा रही हैं। जिला प्रशासन निष्‍पक्ष और स्‍वतंत्र चुनाव सुनिश्‍चित करने के लिए आवश्‍यक कदम उठा रहा है। सेपाहीजाला के जिला मजिस्‍ट्रेट डॉक्‍टर विशाल कुमार ने बताया कि चुनाव विभाग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

पुलिस और पर्यवेक्षक दल मतदान क्षेत्रों पर पहुंच चुके हैं। सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक-चौबंद रखने के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्‍त्र बल की पन्‍द्रह कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा त्रिपुरा राज्‍य राइफल्‍स की सात कंपनियां पहले से ही तैनात हैं। इन्‍हें मिलाकर करीब 2400 सुरक्षा कर्मी मतदान क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे। धनपुर में 59 जबकि बोक्‍सा नगर में 51 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

Related posts

Leave a Comment