तेलंगाना में कृष्‍णा नदी पर नागार्जुन सागर परियोजना में जल भरने के बाद कल इसके 16 द्वार खोले गये

तेलंगाना में कृष्‍णा नदी पर नागार्जुन सागर परियोजना में जल भरने के बाद कल इसके 16 द्वार खोले गये

तेलंगाना में कृष्‍णा नदी पर नागार्जुन सागर परियोजना में जल भरने के बाद कल इसके 16 द्वार खोल दिये गये, जिससे एक लाख 63 हजार क्‍यूसेक पानी छोड़ा गया। इस परियोजना में रात आठ बजे तक तीन लाख 16 हजार क्‍यूसेक पानी जमा हो गया था।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने सबसे पहले सुबह में इसके 6 द्वार खोले लेकिन जल की यथा स्थिति बरकरार रहने पर अधिक पानी छोडने के लिए 10 और द्वार खोल दिये गये। इसके अतिरिक्‍त आठ हजार क्‍यूसेक पानी नागार्जुन सागर की दाहिने ओर की नहर में और पांच हजार क्‍यूसेक जल बायीं तरफ की नहर में छोड़ा गया।

नागार्जुन सागर परियोजना में जल स्‍तर पांच सौ 84 दशमलव 4 फीट दर्ज किया गया जबकि इस जलाशय की पूर्ण क्षमता पांच सौ 90 फीट है।

जिले के कलेक्‍टर सी नारायण रेड्डी ने बताया कि इस क्षेत्र में इस वर्ष दो फसलों के लिए सिंचाई सुविधाए मुहैया कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्‍त जिले में सिंचाई के लिए बने जलाशयों को भी नहरों के माध्‍यम से भरा जाएगा। उन्‍होंने बताया कि इस परियोजना में जल प्रवाह को देखते हुए इसके द्वारों से पानी छोड़ने का निर्णय आंध्रप्रदेश के अधिकारियों को सूचित करने के बाद लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment