जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक आज नई दिल्‍ली में शुरू

जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक आज नई दिल्‍ली में शुरू

वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक आज नई दिल्‍ली में शुरू होगी। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन दो दिन की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगी। इसमें अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस वर्ष स्‍वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा था कि वस्‍तु और सेवा कर से देश को व्‍यापक लाभ हुए हैं। उन्‍होंने जीएसटी के तहत सुधारों पर बल देते हुए कहा था कि इससे आवश्‍यक वस्‍तुओं पर करों में कटौती होगी और स्‍थानीय रेहड़ी-पटरी वालों तथा उपभोक्‍ताओं को राहत मिलेगी।

हमने नैकस्ट जनरेशन जीएसटी फॉर्म लेकर आ रहे हैं, यह दिवाली के अंदर आपके लिए तोहफा बन जाएंगे। सामान्य मानवीय की जरूरतों के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे। हमारे एमएसएमई और हमारे लघु उद्योग, इनको बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की चीजें बहुत सस्ती हो जाएंगी।

Related posts