जम्‍मू-कश्‍मीर में आज सुबह 715 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ

जम्‍मू-कश्‍मीर में आज सुबह 715 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ

जम्‍मू-कश्‍मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 715 श्रद्धालुओं का जत्‍था जम्‍मू के भगवती नगर आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। हल्‍के और भारी 26 मोटर वाहनों में सवार ये श्रद्धालु अनंतनाग जिले के पहलगाम में नुनवां और गंदरबल जिले के बालटाल आधार शिविर के रास्‍ते बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि इन श्रद्धालुओं में 549 पुरुष, 121 महिलाएं, 7 बच्‍चे, 36 साधू और 2 साध्वी हैं।

कल शाम तक 2 लाख 91 हजार 602 यात्री श्री अमरनाथजी गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।

इस बीच बुड्ढा अमरनाथ यात्रा के लिए आज तड़के श्रद्धालुओं का तीसरा जत्‍था जम्‍मू में भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। इस जत्‍थे में 13 हल्‍के और भारी मोटर वाहनों में 535 श्रद्धालु शामिल हैं। ये यात्री सीमावर्ती जिले पुंछ की मंडी पहाड़ियों में बुड्ढा अमरनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। रामबन और बनिहाल क्षेत्र में कई स्‍थानों पर वर्षा के बावजूद जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 पर वाहनों का आवागमन जारी है। जम्‍मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिलों को कश्‍मीर घाटी के शोपियां जिले से जोड़ने वाले वैकल्पिक राष्‍ट्रीय राजमार्ग ऐतिहासिक मुगल रोड पर भी वाहनों का आवागमन जारी है।

Related posts

Leave a Comment