जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने कल सेना और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल- सीआरपीएफ की टीम ने किश्तवाड़ ज़िले के चेरजी इलाके में हिज़्बुल मुजाहिदीन के एक बड़े चरमपंथी यूसुफ चौहान को गिरफ्तार किया है। आतंकी गतिविधियों के आरोप में, यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई। चौहान की निशानदेही पर चेरजी इलाके से एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया गया है।
आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबल चेरजी, चीचा और पाड्यरना इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। किश्तवाड के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक खलील पोसवाल ने युवाओं को आगाह किया है कि वे आतंकवादी संगठनों के मंसूबों का शिकार न बने। उन्होंने स्थानीय लोगों से आतंकियों के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील भी की है।