खान मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय टीबी प्रभाग ने आज नई दिल्ली में क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में सहयोगात्मक और समन्वित कार्रवाई के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौता ज्ञापन पर खान मंत्रालय की संयुक्त सचिव फरीदा एम. नाइक और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार डॉ. के.के. त्रिपाठी ने दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए। खान मंत्रालय के सभी क्षेत्रीय कार्यालय, सीपीएसई और संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालय वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। 2025 तक भारत में क्षय रोग (टीबी) के उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह समझौता ज्ञापन अंतर-मंत्रालयी सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देगा।
इस साझेदारी का उद्देश्य राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वेबिनार और अन्य जागरूकता-निर्माण पहलों जैसे सहयोगात्मक क्षेत्रीय कार्यों के लिए सीपीएसई, संबद्ध कार्यालयों, अधीनस्थ कार्यालयों और खान मंत्रालय के स्वायत्त निकायों को शामिल करना है। यह कोशिश जमीनी स्तर पर टीबी उन्मूलन के विशेष अभियानों के लिए पीएसयू के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की क्षमता निर्माण में भी मदद करेगी।