केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज देहरादून में विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने राज्य में 141 पीएम श्री विद्यालयों और तीन नेताजी सुभाष चन्द्र आवासीय स्कूलों की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय युवा 21वीं सदी में विश्व का नेतृत्व करने जा रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात के बाद उत्तराखंड दूसरा राज्य है जहां विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया गया है। इसकी सहायता से एक क्लिक में राज्य के सभी स्कूलों का डाटा ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज देहरादून में विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया
