केंद्रीय दल पश्चिम बंगाल के चक्रवात यास से प्रभावित जिलों का आज दौरा करेगा

गृह मंत्रालय के एक संयुक्त सचिव के नेतृत्व में चार सदस्यों का केन्द्रीय दल आज पश्चिम बंगाल में यास चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राज्य का दौरा कर रहा है। यह दल पूर्वी मेदिनीपुर और दक्षिण-24 परगना जिलों में जाएगा। केन्द्रीय दल जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगा।

केन्द्रीय दल राज्य सचिवालय में आपदा प्रबंधन और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगा। यह दल गृह मंत्रालय को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेगा।

यास चक्रवात 26 मई को ओडिसा पहुंचा था और इसके प्रभाव से पश्चिम बंगाल के तटवर्ती क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 मई को पश्चिम बंगाल के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का विमान से सर्वेक्षण किया था।

Related posts

Leave a Comment