एशियाई खेलों में हांगचोओ में भारत ने तीन स्‍वर्ण सहित अब तक 14 पदक जीते

एशियाई खेलों में हांगचोओ में भारत ने तीन स्‍वर्ण सहित अब तक 14 पदक जीते

भारत ने चीन के हांगचोओ में जारी एशियाई खेलों में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और कल तीसरा स्‍वर्ण पदक हासिल किया। घुडसवारी की ड्रे‍सेज टीम स्‍पर्धा में सुदीप्ति हजेला, दिव्याकृति सिंह, हृदय छेदा और अनुष अग्रवाल की चौकडी ने पहला स्‍थान प्राप्‍त करते हुए भारत के लिए पदक पक्‍का किया। भारत ने अब तक कुल 14 पदक हासिल किए हैं, जिनमें 3 स्‍वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्‍य पदक शामिल हैं। खेलों के चौथे दिन आज कई खिलाड़ियों पर नजर होगी, जो पदक के दावेदार माने जा रहे हैं।

भारत टेनिस में मेडल जीतने से एक कदम दूर है। टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल और अंकिता रैना क्वार्टर फाइनल में उतरेंगी। ये दोनों खिलाड़ी अगर क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने में सफल रहे तो कम से कम उनका एक पदक पक्का हो जाएगा। आज के अन्‍य खेलों की हम बात कर‍ें तो हॉकी में भारतीय महिला टीम सिंगापुर के सामने पूल ए में चुनौती रख रही है। घुड़सवारी में अनुश अग्रवाला, हृदय छेडा, दिव्यकृति सिंह और सुदीप्ति हजेला व्यक्तिगत ड्रेसेज वर्ग में भाग ले रहे हैं। मुक्केबाजी में शिव थापा पुरुषों के 63.5 किलोग्राम भारवर्ग के लिए रिंग में होंगे। संजीत 92 किलोग्राम में चुनौती रख रहे हैं। वहीं टेबल टेनिस में मानव ठक्कर/मानुष शाह पुरुष डबल्‍स के राउंड ऑफ 64 में खेलेंगे। जी साथियान/मनिका बत्रा मिक्‍स्‍ड डबल्‍स राउंड ऑफ 32 में शामिल होंगे और हरमीत देसाई/श्रीजा अकुलामिक्‍स्‍ड डबल्‍स के राउंड ऑफ 32 भाग लेंगे।

Related posts

Leave a Comment