उत्‍तर प्रदेश में अब तक दो करोड़ 23 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके

उत्‍तर प्रदेश में तेजी से टीकाकरण चल रहा है। अब तक दो करोड़ 23 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। सरकार ने जून माह में एक करोड़ से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जुलाई से वर्तमान टीकाकरण की दर तीन गुना करने को कहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान के लिए वैक्सीन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि महिला टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए कल सोमवार से हर जनपद में दो-दो महिला विशेष टीकाकरण बूथ शुरू किये जा रहे हैं। वही, राज्य में 71 जनपदों में जहां कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 600 से नीचे आ गई है, वहां कोरोना आंशिक कर्फ्यू में कल सोमवार से ढील दी जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश में शनिवार और रविवार को कोरोना के चलते साप्ताहिक बंदी रहती है। इस समय राजधानी लखनऊ सहित मेरठ सहारनपुर और गोरखपुर जनपदों में कोरोना कर्फ्यू में कोई छूट नहीं है, क्योंकि इन जनपदों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 600 से अधिक है।

Related posts

Leave a Comment