उत्तर प्रदेश: पिछले चौबीस घंटे में मूसलाधार बारिश के कारण 34 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: पिछले चौबीस घंटे में मूसलाधार बारिश के कारण 34 लोगों की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण पिछले चौबीस घंटे में कम से कम चौंतीस लोगों की मौत हो गई हैं। राज्‍य के राहत आयुक्‍त कार्यालय द्वारा दिये गये आंकड़ों के अनुसार रायबरेली जिले में पांच और बरेली जिले में चार लोग की डूबने से मौत हो गई, वहीं मुजफ्फरनगर, कौशांबी, ऐटा, कन्‍नौज, बदायूं, गाजीपुर, जालौन और कानपुर देहात में भारी बारिश और आकाशीय बिजली से मृत्‍यु हुई है। मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में विशेषकर राज्‍य के पश्चिमी हिस्‍सों में जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है।

मौसम विभाग ने आज राज्‍य में भारी बारिश का संभावना व्‍यक्‍त किया है। तेज वर्षा की संभावनाओं के कारण कुछ जिलों में स्‍कूल, कॉलेज बन्‍द कर दिये गये हैं। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक वे अपने घरों से बाहर न निकलें। प्राकृतिक आपदा को देखते हुए गाजियाबाद में राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की चार टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, जबकि एक टीम को पहले ही बरेली की तरफ रवाना कर दिया गया है। कई जिलों में जिला प्रशासन ने बारिश से संबंधित आपात स्थिति में आम जनता के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है।

Related posts

Leave a Comment