उत्तरी अमेरिका में बर्फीले तूफान में मरने वालों की संख्या 62 हो गई है। इनमें एरी काउंटी और बफेलो में मारे गए 34 लोग शामिल हैं। न्यूयार्क, वर्मोंट, ओहियो, मिसूरी, विस्कॉन्सिन, कन्सास और ओरलैंडो में भी लोगों के मारे जाने की खबर है। न्यूयॉर्क राज्य में भारी तबाही मची है। खराब मौसम की वजह से मंगलवार को पूरे अमरीका में कई जगह हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा।
तूफान की तीव्रता के कारण कई इलाकों में फंसे हुए लोगों तक एंबुलेंस गाड़ियां नहीं पहुंच पाई। बर्फ हटाने वाली गाड़ियां भी अपना काम नहीं कर पाई। भारी हिमपात के कारण हाल के दिनों में करीब 20 हजार उड़ानों को रद्द कर दिया गया। केवल मंगलवार को तीन हजार उड़ानें रद्द की गईं।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को ही न्यूयॉर्क में आपातकाल की घोषणा कर दी थी। राहत और बचाव कार्यों के लिए वित्तीय मदद जारी की गई है।