इजरायली सेना ने उत्तरी गजा का दक्षिण गजा से संपर्क तोड़ा

इजरायली सेना ने उत्तरी गजा का दक्षिण गजा से संपर्क तोड़ा

इजरायली सेना ने उत्तरी गजा का दक्षिण गजा से संपर्क तोड दिया तथा युद्ध में इसे एक महत्वपूर्ण पडाव बताया है। इजरायली मीडिया के अनुसार सेना जल्द ही गजा शहर में प्रवेश कर सकती है। सेना का कहना है कि उत्तरी गजा में रह रहे फल‍स्तिीनी एक तरफा गलियारा के जरिए दक्षिण गजा जा सकते हैं।

गजा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार पिछले एक महीने से चल रहे युद्ध में 9,700 से अधिक फलिस्‍तीनी मारे गये हैं। हमास के हमले में लगभग 1400 इस्राइली मारे गये हैं। युद्ध शुरू होने के बाद से 15 लाख फलिस्‍तीनी या गजा आबादी के लगभग 70 प्रतिशत लोग अपने घर छोड़कर भाग चुके हैं।

मीडिया खबरों के अनुसार भोजन, दवाओं, ईंधन, और पानी की बहुत कमी है तथा शरणार्थी शिविरों में बदले गये संयुक्त राष्‍ट्र द्वारा संचालित स्कूलों में क्षमता से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं।

गजा में देर रात मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई लेकिन आज इसे धीरे-धीरे बहाल कर दिया गया। युद्ध शुरू होने के बाद से ऐसा तीसरी बार किया गया है। सहायता कर्मियों के अनुसार इस सेवाओं के बंद होने से आम लोगों के लिए सहायता की मांग करने और यहां तक की एंबुलेंस बुलाने के लिए काफी मुश्किल हो जाती है।

इजरायली ने मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए युद्ध विराम के अमरीकी सुझावों को मानने से इंकार कर दिया है। इजरायली ने जॉर्डन और मिस्र सहित अरब देशों द्वारा व्यापार युद्ध विराम के आह्वान को भी खारिज कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment